Bigg Boss 16: Gautam vig से हुई Shalin की लड़ाई, दोनों के बीच हुई गंदी बहस | वनइंडिया हिंदी |BB16

2022-10-16 384

Bigg boss 16 में इन दिनों काफी तमाशा देखने को मिल रहा है. कोई दोस्त से दुश्मन बन रहा है, तो वहीं किसी के बीच प्यार के फूल खिलते दिख रहे हैं. संडे एपिसोड में भी बिग बॉस के घर में घमासान देखने को मिलने वाला है. एक ओर जहां शालीन भनोट और गौतम विज (shalin bhanot gautam vig) आपस में लड़ते दिखेंगे. दरअसल इस वीकेंड का वार में शालीन की अच्छे से बैंड बज गई। सलमान खान ने तो उन्हें तलाड़ा ही। साथ-साथ सुम्बुल (Sumbul) के पापा तौकीर खान ने भी उनकी पोल-पट्टी खोलकर रख दी। इन सब से भरे बैठे शालीन शो के होस्ट जाने के बाद बुरी तरह कैप्टन गौतम विज पर फट पड़े। दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई, जो कि आज वाले एपिसोड में आपको देखने को भी मिलेगा।

Bigg boss 16, shalin bhanot tina datta bigg boss 16, shalin bhanot gautam vig, bigg boss 16 shalin bhanot salman khan, Shalin Gautam Friendship Break, bigg boss 16 promo, bigg boss 16 news, bigg boss News, bb16, bigg boss News in Hindi, Latest bigg boss News,शालीन भनोट सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट गौतम विज की लड़ाई, गौतम विज शालीन भनोट टीना दत्ता बिग बॉस 16, गौतम विज शालीन भनोट, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Biggboss16 #shalinbhanot #gautamvig